कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, जानें मुख्य बातें

कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, जानें मुख्य बातें

सेहतराग टीम

लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले लोगों की परेशानियां बढ़ा रहे हैं। वहीं इसकी वजह से लोगों का काम और बाहर निकलना सब बद पड़ा है। यही नहीं स्कूल-कॉलेज आदि सभी बंद है जिसकी वजह से सभी को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। फिलहाल इस रोग से बहुत लोग ठीक भी हो जा रहे है लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को राहत की सांस लेने में तकलीफ हो रही है। क्योंकि जो इस बीमारी को मात दे चुके है उन मरीजों को दोबारा खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ आदि समस्याएं हो रही है।

पढ़ें- Coronavirus Latest Update: जानिए भारत में कुल कितने मरीज हैं और कितनी मौतें हुईं

ठीक हुए मरीजों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रोटोकॉल जारी किया है जिसमें ठीक हुए मरीजों को क्या करना है ये सब बताया गया है। इस प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है। इस प्रोटोकॉल में कोरोना से रिकवर हुए मरीजों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कुछ खास नुस्खों और लाइफस्टाइल का तरीका बदलने की सलाह दी गई है, ताकि लोग इस बीमारी को मात देने के बाद तंदुरुस्त रह सकें। आइए जानते हैं कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जो प्रोटोकॉल जारी किया है, उसमें कौन-कौन सी बातें शामिल हैं- 

पोस्ट कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करें

  • सभी कोविड-19 रोगी जो कोरोना को मात दे चुके हैं, उन्हें अपनी खास देखभाल की जरूरत है। ऐसे रोगियों को तंदुरुस्त रहने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए इन प्रोटोकॉल का मानना जरूरी है।
  • मास्क का इस्तेमाल जारी रखें, लगातार हाथ वॉश करें, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।
  • पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
  • आयुष मंत्रालय की सलाह के मुताबिक, इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाइयों का सेवन करें।
  • यदि आपकी हेल्थ में सुधार है तो घर का काम-काज करें, प्रोफेशनल काम-काज की शुरुआत धीरे-धीरे करें।
  • अपनी क्षमता के अनुसार योगासन, प्राणायाम और ध्यान करें।
  • संतुलित और पौष्टिक आहार का इस्तेमाल करें। आप आसानी से पचने वाला नरम ताजा खाना खाएं।
  • नींद पूरी लें और ज्यादा से ज्यादा आराम करें। ताकि शरीर की कमजोरी दूर रहे।
  • कोविड को मात दे चुके रोगी धूम्रपान और शराब से परहेज करें।
  • रोजाना सुबह और शाम जरूर टहलें।
  • अस्पताल से छुट्टी मिलने के सात दिन बाद टेलीफोन के जरिए डॉक्टर को अपना हाल जरूर बताएं।
  • घर में ही सेल्फ चेक-अप करें। अपना ब्लड प्रेशर, शुगर और बुखार को चेक करते रहें।
  • गले में कफ या खराश होने से बचने के लिए लगातार गर्म पानी से गरारे करें।
  • अगर कोई होम आइसोलेशन में रह रहा है और स्थिति पहले से खराब है तो तुरंत निकटतम अस्पताल से संपर्क करें।
  • इस बीमारी से उभरने के बाद अपने दोस्तों, संबंधियों या कॉलोनी के लोगों को जागरूक करें।

 

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली में फिर छाया कोरोना का कहर, 4 हजार से ज्यादा मरीज मिले, देखें राज्यवार आंकड़े

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।